मिट्टी की जांच

  1. रीपर वाइंटर
  2. मृदा परिक्षण के आधार पर फसलो में दिये जाने वाले पोषक तत्वों की मात्रा निश्चित करने के लिए
  3. कम खर्च में ज्यादा उत्पादन के लिए
  4. सभी पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए
  5. मिट्टी की उर्वरता में हुए कमी को पूरा करने के लिए-
  6. मिट्टी को स्वस्थ बनाने और अधिक उत्पादन के लिए ताकि हम केवल जरूरी पोषक तत्वों को ही मिट्टी में डालें।
  7. मिट्टी में जिन पोषक तत्वों की कमी होगी सिर्फ उन्ही पोषक तत्वों को डालेगे जिससे हमें मुनाफा होगा और साथमें मिट्टी/खेत बन्जर होने से भी बच जाएगी।
about
किसान मित्र एफ पी ओ फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी गोरखपुर, उत्तर प्रदेश (कारपोरेट कार्य मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त उपक्रम) दो गज की दूरी बहुत जरूरी ,नोज मास्क लगाये अपने आप को सुरक्षित रखे ,दुसरो को भी सुरक्षित रखे