रिक्तियों की सूची

पद नाम : डिस्ट्रिक्ट फिल्ड ऑफिसर (D.F.O) (किसान मित्र एफ0 पी0 ओ0)

शैक्षिक योग्यता : इण्टरमीडिएट से स्नातक तक।

आयु : 18 से 40 वर्ष


पद नाम : फिल्ड ऑफिसर (F.O) (किसान मित्र एफ0 पी0 ओ0)

शैक्षिक योग्यता : हाईस्कूल से इण्टरमीडिएट तक।

आयु : 18 से 40 वर्ष

नोट :
  1. क्षेत्र में कार्य करने का कुशल अनुभवी अभ्यर्थी को वरियता दिया जायेगा।
  2. अभ्यर्थी के पास अपनी बाईक हो।
  3. मल्टीमीडिया मोबाईल अथवा लैपटाप की व्यवस्था हो।
  4. अभ्यर्थी का कम्यूनिकेशन स्किल अच्छी हो।

किसान मित्र (एफ0पी0ओ0) के कार्य योजना के अन्तर्गत प्रदेश के सभी ब्लाकों के अन्तर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीण सुबिधा केन्द्र किसान मित्र का आनलाईन पोर्टल वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित है। इससे सभी प्रकार के किसानों को अपने ग्राम पंचायत स्तर पर ही किसान मित्र (एफ0पी0ओ0) की सुविधायें सुगमता से उपलब्ध हो सकेंगी व उनको प्रशिक्षण देने के साथ-साथ किसानों की "आमदनी दुगुनी" के क्रम में कृषि के प्रति जागरुक करने हेतु आवेदन आमंत्रित है।

  1. प्रशिक्षण के पश्चात् अभ्यर्थी को चयनित ब्लाक क्षेत्र के अन्तर्गत किसान मित्र द्वारा नियुक्ति प्रदान की जायेगी।
  2. चयन प्रक्रिया के बाद प्रशिक्षण दिया जायेगा। वह प्रशिक्षण आनलाईन/मण्डल स्तरीय/जिला स्तरीय, ब्लाक क्षेत्र में कार्य के दौरान होगा।
  3. अभ्यर्थी का चयन उसके अपने ब्लाक क्षेत्र में अथवा नजदीकी ब्लाक क्षेत्र में किया जायेगा।

आवेदन कैसे करें
आवेदन करने से पहले नीचे दिये गये सभी जानकारी को अच्छी तरह पढ़ने और समझने के बाद आवेदन करें।
  1. आनलाईन आवेदन के लिये (Click here to apply) के बटन पर क्लिक करें और माँगे गये सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक भरें।
  2. सभी जानकारी को भरने के बाद नीचे दिये गये (next) के बटन पर क्लिक करें।
  3. (next) के बटन पर क्लिक करते ही आपके ई-मेल आई डी पर (जो अभी दर्ज किया गया हो) पर अथवा मोबाईल नम्बर पर एक Ref# No प्राप्त होगा। जिसको आगे दिये गए Upload Documents पेज पर Ref# No के स्थान पर सम्मिलित करे |
  4. पंजीकरण शुल्क सामान्य वर्ग के लिये रु0 350/- अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये रु0 300/- अनुसूचित/अनुसूचित जनजाति के लिये रु0 200/- निर्धारित है।
  5. माँगे गये सभी दस्तावेज की स्वचछ स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  6. दस्तावेज अपलोड करने के लिये (Upload Documents ) के बटन पर क्लिक करें।
नियम एवं शर्तें
  1. आवेदनकर्ता सिर्फ संस्था की आधिकारिक वेबसाइट पर ही आवेदन करें अन्यथा इसकी जिम्मेदारी उक्त संस्था की नहीं होगी।
  2. किसी तरह की इससे मिलते जुलते नाम की संस्था/कंपनी में आवेदन करने से पहले उक्त कंपनी के संपर्क सूत्र पर संपर्क करके जानकारी प्राप्त करें ।
Note : आवेदन से सम्बंधित तकनिकी सहायता के लिए संपर्क करें +91 7518801635
Agree With Terms and Conditions



किसान मित्र एफ पी ओ गोरखपुर, उत्तर प्रदेश (कारपोरेट कार्य मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त उपक्रम) दो गज की दूरी बहुत जरूरी ,नोज मास्क लगाये अपने आप को सुरक्षित रखे ,दुसरो को भी सुरक्षित रखे