हमारे उद्देश्य

map
कार्य योजना

किसान सेवा केन्द्र का ग्राम पंचायत स्तर पर विस्तार

1. सभी प्रकार के किसानों को किसान मित्र का सदस्यता पंजीकरण एवं किसान सदस्यता कार्ड बनाने का कार्य
2. किसान सेवा केन्द्र / कृषि भंडारण के माध्यम सेे किसानों को उनके ग्राम पंचायत स्तर पर ही कृषि सम्बधित उत्पाद मिल सके जैसे: खाद,बीज, कृषि यंत्र, सिचाई यंत्र, पशुपालन, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन, मछली पालन उत्पाद आदि
3.कंपनी से सीधे किसान के घर तक पहुच सके जिससे गुड़वता के साथ - साथ बाजार से भी सस्ते दर पर किसान खरीदारी कर सकते हैं और अनुदान का भी लाभ ले सकते हैं
4. मिट्टी परिक्षण हेतु आधुनिक मशीनों, प्रयोगशालाओं का विस्तार करना एवं रिपोर्ट किसानोें तक पहुॅंचाना और उसके आधार पर खेत का चुनाव करके औद्योगिक फसलो का चयन करके खेती करवाना
5. पशुपालन, वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण, पोल्ट्री फार्मिग, मछली पालन, मधुमक्खी पालन आदि का विस्तार करना और उससे संबधित मैनुफैक्चरिंग प्लांट का निर्माण करना है
6. किसानों के फसलो को प्रोसेसिंग करके सीधें राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय बाजार से जोड़नें का कार्य करना
7. किसानों के लिए विशेष प्रशिक्षण |

किसान मित्र एफ पी ओ गोरखपुर, उत्तर प्रदेश (कारपोरेट कार्य मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त उपक्रम) दो गज की दूरी बहुत जरूरी ,नोज मास्क लगाये अपने आप को सुरक्षित रखे ,दुसरो को भी सुरक्षित रखे