हमारी सेवाएं
निःशुल्क मिट्टी की जाँच, खाद-बीज,
कीटनाशक दवाओं पर अनुदान भण्डारण, कृषि बाजार की
व्यवस्था निःशुल्क प्रशिक्षण व परामर्श की व्यवस्था, कृषि
सिचाई मन्त्रों की खरीदारी पर सब्सिडी की व्यवस्था,
किसान मित्र एफ. पी.ओ, से सुविधा पाने कि लिए सभी
किसान भाइयों को सदस्यता लेनी होगी। उसके उपरान्त
किसान मित्र कार्ड जारी किए जाएगें, जिसमें किसानों को
मिलने वाली सभी सुविधाएं निहित होगी।
किसान मित्रएफ पी.ओ. सदस्य की सेवाएं:-
1. वित्तीय सेवाएं : फसलों के लिए ट्रैक्टर की ख़रीदारी , पम्पसेट की खरीदारी और कुओं का निर्माण करने कि लिए तथा पाइप लाइन बिछाने के लिए कटाई, मड़ाई आदि यन्त्रों की खरीदारी पर ऋण की व्यवस्था करना एवं सरकार द्वारा दिये जाने वाले अनुदान किसानो तक सुचारु रूप से पहुँच सके उसकी व्यवस्था करना
2. उत्पादन सामग्री आपूर्ति सेवाएं :- किसानों को कम लागत वाले तथा कोटी परक उत्पादक सामग्री प्रदान किए जाएंगे। जैसे- खाद, बीज, कीटनाशक, दवाए, सिंचाई के यन्त्र जैसे स्प्रिंकलर, डिलेवरी पाइप, सोलर पम्प, ड्रिप एरीगेसन, पम्पसेट आदि की आपूर्ति करने के साथ-साथ अनुदान की व्यवस्था करना।
3. खरीदारी व पैकिंग करने की कार्य सेवाएं :- एफ पी.ओ, अपने सदस्यों से कृषि उत्पादन की खरीदारी करेगें और भण्डारण मूल्य अभिवृद्धि तथा उत्पादित फालों को पैकिंग करके सुरक्षित रखने का कार्य करेंगे
4. विपणन सेवाएं :- कृषि उत्पादन की खरीदारी करने के बाद उनका सीधे विपणन करेंगे जिससे सदस्यों का समय, लेन-देन की लागत माप-तौल सम्बन्धित क्षति, विचौलियों द्वारा मजपुरन विक्री कीमतों में उतार बढ़ाव, गुणवत्ता आदि की दृष्टि से किसान मित्र सदस्यो का बचत होगा
मिट्टी की जाँच
मिट्टी में उपलब्ध पोषक तत्वों के पता करने के लिए-
मिट्टी परिक्षण के आधार के फसल में दिये जाने वाले पोषक तत्वों की मात्रा निष्चित करने के लिए-
कम खर्च में ज्यादा उत्पादन के लिए-
सभी पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए-
मिट्टी की उर्वरता मूें हुए कमी के पूरा करने के लिए-
मिट्टी की जांच मिट्टी के स्वस्थ बनाने और अधिक उत्पादन के लिए करते है।
ताकि हम केवल जरूरी पोषक तत्वों को ही मिट्टी में डालें-
मिट्टी में जिस पोषक तत्वों की कमी होई सिर्फ उन्ही पोषक तत्वों को डालेगे जिसे हमें मुनाफा होगा और साथमें मिट्टी/खेत बन्जर होने से भी बच जाएगी।
पशुपालन
खेती में कुछ नया करने के लिए किसानों को नई जानकारियां हासिल करना चाहते हैं, जिसके लिए किसान मित्र संस्थान द्वारा समय-समय पर ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया जाता है । इस दौरान उन किसानों को प्रशिक्षित किया जाता है जो व्यावसायिक तौर पर कई बार अपने उद्यम को स्थापित करने में असफल हो जाते हैं। डेयरी व्यवसाय को तकनीकी और व्यापक स्तर पर स्थापित करने के लिए जो किसान प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं वह इसमें हिस्सा ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त मुर्गीपालन और बकरीपालन के लिए भी किसानों को ट्रेंड किया जाता है |
मछली पालन
रोजगार के लिए सीमित ससांधनों के बीच मत्स्य पालन व्यवसाय बेहतर लाभ वाला है और किसान मित्र भी इसके प्रोत्साहन हेतु नियमित तौर पर विभिन्न योजनाओं का कार्यान्वयन करती है। मत्स्य पालन व्यवसाय को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार द्वारा संचालित अनेक कार्यक्रमों में मत्स्य शिक्षा यानी फिशरीज एजुकेशन को बढ़ावा देना मुख्य तौर पर शमिल है। इससे एक तो रोजगार की नई संभावनाएं पैदा हो रही है। तथा साथ ही इस क्षेत्र में शोध अध्ययन के लिए भी नए-नए अवसर खुले रहे है।
गोदाम
किसान मित्र के मुख्य उद्देश्यों में कृषि उपज और संसाधित कृषि उत्पादों के भंडारण की किसानों की जरूरतें पूरी करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में अनुषंगी सुविधाओं के साथ वैज्ञानिक भंडारण क्षमता का निर्माण; कृषि उपज के बाजार मूल्य में सुधार के लिए ग्रेडिंग, मानकीकरण और गुणवत्ता नियंत्रण को बढ़ावा देना; वायदा वित्त व्यवस्था और बाजार ऋण सुविधा प्रदान करते हुए फसल कटाई के तत्काल बाद संकट और दबावों के कारण फसल बेचने की किसानों की मजबूरी समाप्त करना; कृषि जिन्सों के संदर्भ में किसान मित्र गोदाम प्रणाली प्राप्तियों की शुरूआत करते हुए किसानो के लिए कृषि विपणन ढांचा मजबूत करना शामिल है।