किसान मित्र एग्रो मार्ट हेतु आवेदन

Form Application must be Submitted in English Capital Letter

आवेदक द्वारा घोषणा

मैं घोषणा करता / करती हूं कि मैं स्वेच्छा से किसान मित्र एफ पी ओ संस्था के मौजूदा नियमों और विनियमों का पालन करूंगा और समय-समय पर होने वाले संशोधन में सहभागी रहूंगी/ रहूंगा।

नियम एवं शर्तें

  • 1. आवेदन कर्ता भारत का नागरिक हो।
  • 2. आवेदन कर्ता की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो।
  • 3. आवेदन कर्ता के पास एग्रो मार्ट हेतु पक्का मकान होनी चाहिए जिसका क्षेत्रफल कम से कम 500 वर्ग क्षेत्र में होना चाहिए।
  • 4. आवेदन कर्ता के पास कम से कम एक कंप्यूटर /लैपटॉप और प्रिंटर/ इनवर्टर /जनरेटर और इंटरनेट की व्यवस्था होनी चाहिए।
  • 5. एग्रो मार्ट के सामने उचित पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए।

नोट * कृषि यंत्र एग्रो मार्ट हेतु केवल जी यस टी सर्टिफिकेट अपलोड करे|

Agree with Terms and Conditions
किसान मित्र एफ पी ओ फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी गोरखपुर, उत्तर प्रदेश (कारपोरेट कार्य मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त उपक्रम) दो गज की दूरी बहुत जरूरी ,नोज मास्क लगाये अपने आप को सुरक्षित रखे ,दुसरो को भी सुरक्षित रखे